
Dileep shukla salhewara.
▶️ तेज आंधी तूफानी के साथ बिजली की गड़गड़ाहट
आम, जामुन, चार व तेंदू की फसल हुई बर्बाद
साल्हेवारा ! DNnews- राजनांदगांव जिले के अंतिम छोर मे बसे छुईखदान ब्लाक अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत साल्हेवारा व आसपास का सम्पूर्ण इलाका तरबतर है. बारिश अपने पूरे शबाब में जारी है. मानसून के पूर्व की नवतपा समाप्ति पश्चात भीषण गर्मी से परेशान वनांचलवासियो को गर्मी से प्रारंभिक राहत अवश्य महसूस हो रही है।बारिश व बिजली की चमक व बादलों की गड़गड़ाहट व तेज हवाओं के बीच कुछ निडर व निर्भीक लोग आम व जामुन के पेड़ों के नीचे जा जाकर भिगते हुए आम व जामुन खाते व बटोरते दिखे व इस सुहाने मौसम का भरपूर आनंद उठा उठाए.
बारिश, बिजली की चमक,गड़गड़ाहट लगभग 30 मिनट तक जारी रहा।
