

▶️ अधिकारी नेताओं के सरक्षण मे लाँकडाउन में चल रहा है मुरुम रेत की चोरी
छुरिया ! DNnews- खुज्जी विधानसभा के नदियों से लॉकडाऊन में प्रशासन के सारे नियम गरीब दूकानदारों के लिए है. रेत मुरूम माफियाओं को अवैध खनन व गुंडागर्दी का छुट दे रखा है. एक तरफ अधिकारीआफिस मे बाहरी व्यक्तियों पर रोक लगाने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों मे सरकारी कार्यों मे जमकर निर्माण कार्यो मे गड़बड़ी किया जा रह है. इन्हे मालूम है आम आदमी इनका शिकायत आफिस तक जाकर नहीं कर सकता. खबर एक तरफ छुरिया जनपद के अधिकारी मनमानी से सत्ता सरकार की छवि खराब हो रहा है वहीं सरपंच सचिव कमीशन व मनमानी के चक्कर मे परेशान है वहीं राजस्व अधिकारियों द्वारा अस्पतालों मे छापा मारने का उनके पास वक्त है मगर अवैध रेत मुरूम वालो के ऊपर कार्यवाही के लिए वक्त तो दूर फोन भी रिसीव नही करते.
▶️ शासन को राजस्व का हो रहा नुकसान
आम ग्रामीणों का आरोप है ऐसे अधिकारी के संरक्षण मे क्षेत्र से अवैध तरीके से रेत और मुरुम का खनन का कार्य विभिन्न नदियों शाकरदहरा से लेकर चाँदो, बरछाटोला, अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र मे किया जा रहा है. सुबह से नदियों में रेत चोरी कर खनिज संपदा को नुकसान पहुँचाने का खबर है रेत माफियाओं द्वारा सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने मे कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है. खनिज माफियाओं द्वारा मुरुम रेत खनन कर उंचे दामो मे बेचा जा रहा है. ठेकेदारो द्वारा उसे निर्माण कार्य मे लिया जा रहा है सवाल ये उठता है शासन प्रशासन के अधिकारी नेताओं को क्या इन अवैध कार्यों की जानकारी नही है इस कार्य से प्रतिदिन सरकार को रायल्टी के रूप मे मिलने वाली लाखो रुपया का राशि नुकसान हो रहा है. स्थानीय नेता अधिकारी चुप बैठे हुए है आमजनों का कहना सत्ता के जनप्रतिनिधी एक समय सुबह पाँच बजे चौकी के पास माईनिंग अधिकारी को लेकर अवैध रेत पकड़ने स्वयं नदी मे पहुंचे थे आज ऐसा क्या हो गया जब छुरिया ब्लॉक मुख्यालय मे दिनरात हाईवा व माजदा से सैकड़ों गाड़ियां रेत मुरूम चोरी हो रहा है और ये नेता खामोश है
आमजनों मे तरह तरह की चर्चा के वजह से सत्ता सरकार का छीछीलेदर हो रहा है।