
Dileep shukla salhewara.
साल्हेवारा ! DNnews-ग्राम नचनिया पहुंचकर खम्हन ताम्रकर ने दिनेश गोंड़ पिता भारत के परिवार से मुलाकात किए जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी एवं परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे .
नचनिया पहुंचकर खम्हन ताम्रकर शोक संतप्त परिवार एवं ग्रामवासियो से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किए एवं बताया कि शासन की योजना आरबीसी 6/4 के अनुसार मृतक के परिवार को 4 लाख रु मिलेगा, एवं तेंदूपत्ता तोड़ने वाले परिवार को बीमा का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. उन्होने कहा कि इसके लिए किसी दलाल को पकड़ने की आवश्यकता नही है.भाजपा के कार्यकर्ता आपको मदद करेंगे. बाद में इस घटना से अन्य घायल ग्रामीणों से मिलने गए। साथ मे मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, संतोष ठाकुर, रविशंकर मरकाम, प्रह्लाद मरकाम, दुजे वर्मा व अन्य ग्रामवासी गांव के सरपंच उपस्थित रहे .
