
DNnews ब्यूरो !
छुरिया ! DNnews- डीएनन्यूज खुज्जी विधानसभा के छुरिया ब्लाक मे लगातार दो दीनो से ब्लाक काग्रेस कमेटी के कार्यकारणी मे भाजपा नेता मानिक पटेल का नियुक्ति से बवाल मचा हुआ था इसके वजह से सत्ता दल का काफी किरकिरी भी हुआ काफी गहमागहमी के बीच आज शाम भाजपा संस्कृति मंच के ब्लाक अध्यक्ष मानिक पटेल ने काग्रेंस के ब्लाक अध्यक्ष को एक कड़ा पत्र लिखकर जबरीया नियुक्ति पर अपत्ति दर्ज किया और सिधे तौर पर अपना आस्था भाजपा मे बताते हुए ब्लाक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष छुरिया को काग्रेस के महामंत्री पद को ठुकराते हुए इस्तीफा दे दीया हैउन्होंने आगे बताया मुझसे बैगर सहमति के अध्यक्ष बनाया था उस पद को लेने के लिए काफी दबाव बनाया गया लेकिन मेरा भाजपा के प्रति निष्ठा को डीगा नही पाए ।