
▶️ आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
खैरागढ़ ! DNnews- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन मे एसडीओपी जीसी पति के मार्गदर्शन मे पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी पवन पटवा के नेतृत्व मे पुलिस चौकी जालबांधा द्वारा ग्राम रेंगाकठेरा आम रोड पर धारदार चाकू लहराकर आने जाने वाले लोंगो को भयभीत करने वाले नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी पिता केशलाल चतुर्वेदी उम्र 20 साल निवासी रेंगाकठेरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से ए धारदार चाकू बरामद कर 25.27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
बतादें कि अपराधी के खिलाफ पहले से ही अपराध कायम था.
उक्त कार्रवाई मे आशुतोष सिंह, नीलकमल साहू, सुनील नेताम एवं सुरज वर्मा का विशेष योगदान रहा.