
खैरागढ़ ! DNnews- परसाही में अभिनन्दन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विप्लव साहू मुढ़ीपार सभापति सहकारिता और उद्योग जिला पंचायत राजनांदगांव ने सम्बोधित करते कहा कि मानव जीवन की पूर्णता एकल मार्ग में नही वरन सामूहिक कल्याणकारी कार्यों में निहित होता है। व्यसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई पर जोर का निवेदन किया। ग्रामीणों को व्यसन और बुराइयों के बारे में बताया कि वे गिरफ्त में लेकर आदमी को न जीने लायक छोड़ती है न मरने लायक। जितनी जल्दी हम जीवन को समझदारी से पटरी पर ले आएंगे जीवन का सौरभ समझ मे आने लगता है। ग्राम में सी. सी. रोड के लिए 2.50 लाख देने की घोषणा की एवं मुक्तिधाम निर्माण का वादा किया और प्रमुख वार्ड में नाली निर्माण हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनुसूइया नगपुरे ने – ग्राम वासियो के सुख दुख में हमेशा साथ रहने का वचन देते हुए अपने निर्वाचन के आभार व्यक्त किया। ग्राम विकास के लिए 2.50 लाख देने की घोषणा की एवं परसाही व कोपेनवागांव में बोर खनन के लिए 1-1 लाख देने की घोषणा करते हुए लोगों का मन जीत लिया।