
DNnews ब्यूरो !
▶️प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने पर परीक्षार्थी आबंटित रोल नंबर की पावती लेकर परीक्षा केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति
राजनांदगांव ! DNnews- जिले के 3 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव, मोहला, मानपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 15 जुलाई 2021 को आयोजित की गई है। चयन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। इसके लिए 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगावं में रोल नंबर 10001 से 10096 तक, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 12001 से 12100 तक, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में रोल नंबर 12101 से 12183 तक तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मानपुर में रोल नंबर 13001 से 13058 तक परीक्षा केन्द्रों में रोल नंबर के आधार पर चयन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव श्री एमएल देशलहरे द्वारा बताया गया कि प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थी आबंटित रोल नंबर वाले पावती लेकर संबंधित परीक्षा केन्द्र में एक घण्टा पूर्व उपस्थित होकर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर परीक्षा में बैठ सकते हैं।