

साल्हेवारा ! DNnews-कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं एसडीएम महोदय के मार्गदर्शन में छुईखदान विकासखंड के ग्राम पंचायत खपरी दरबार, उदयपुर, कोटरा, ठंढार, चकनार आदि आंगनबाड़ी केंद्र मे ब्लाक के प्रशासनिक अधिकारीगण वजन त्यौहार कार्यक्रम मे अवलोकन करने पहुंचे. आंगनबाड़ी केंद्रों में, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक वजन त्यौहार मनाया गया.। आंगनवाड़ी केंद्र खबरी दरबार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रकाश तारम, एवं जनपद की टीम , सरपंच,, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के घर जाकर उनके परिजनों से चर्चा की तथा कुपोषण से मुक्ति हेतु कारगर प्रयास किए जाने प्रेरित किया गया।
प्रशासनिक अमले ने कुपोषण मिटाने के लिए विशेष पहल करते हुए खपरीदरबार के एक गंभीर कुपोषित बच्चे को तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने गोद लिया। वैसे ही चकनार में गंभीर 5 कुपोषित बच्चो को तहसीलदार गंडई श्री त्रिभुवन वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश तरम, पंचायत इंस्पेक्टर श्री मोहित ध्रुव, प्रोग्राम अधिकारी सिद्धार्थ जायसवाल ने गोद लेकर कुपोषण दूर करने संकल्प लिया।