
रायपुर, दुर्ग ! DNnews- ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी ने दुर्ग संभाग के लिए महेंद्र कुमार को महासचिव की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
महेंद्र कुमार साहू पिता शंकर लाल साहू वनांचल में एक निम्न वर्ग किसान परिवार में इनका जन्म 1 जनवरी 1985 को हुआ. स्कूल के समय मे सामान्य छात्र रहे शासकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय जगदलपुर में 2008 में अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की 2009 से 2014 तक पावर प्लांट मौदा नागपुर,पंजाब ,मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ में प्रोजेक्ट इंजीनियर में रूप में अपनी सेवाएं दी महज 5 साल की कार्य करने के पश्चात अपनी जन्मभूमि खड़गॉव में वापस आ गए 2014 से जल ,जंगल जमीन बचाओ आंदोलन में आदिवासी समुदाय में मध्य मुख्य भूमिका में थे फिर मजदूर के आंदोलन का दौर आया 20 जनवरी 2020 को 1500 मजदूरों को अपने नेतृत्व में खड़गॉव से रायपुर 160 किलोमीटर की पद यात्रा करवाई और अपना काम से निकाल चुके 723 श्रमिको को खदान में पुनः काम एवम 723 परिवारों को 45000 से 65000 रुपये दिलवाए लोकल जनप्रतिनिधियों की अस्थिरता बढ़ते गई उनका डर बढ़ते गया तो प्रशासनिक तंत्र का उपयोग कर कोरोना के दुषप्रचार करने के आरोप में फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कर 5 दिनों के लिए राजनांदगांव जेल भेज दिया गया l ओबीसी वर्ग के लिए 2019 से लगातार कार्य कर रहे है उशी सिलसिले में ओबीसी महासभा के लिए दिल्ली गए थे.