
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- परिक्षेत्र कंवर समाज छुरिया के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्या अतिथि श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्षता कली राम चंद्रवंशी अध्यक्ष परिक्षेत्र कंवर समाज छुरिया विशेष अतिथि रविंद्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया ठाकुर राम चंद्रवंशी व्यख्याता एव समाजसेवी दसरथ चंद्रवंशी सचिव परिक्षेत्र कवर समाज प्रदीप पटेल उपसरपंच भण्डारपुर डॉ उदयराम चंद्रवंशी उमेद सिंह कंवर धर्मवीर चंद्रवंशी जगेश्वर सांग संतोष चंद्रवंशी नंदकुमार चंद्रवंशी हिरदे चंद्रवंशी काशी चंद्रवंशी पदमा बाई चंद्रवंशी सहित वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियो शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने उदबोधन किरण वैष्णव ने कहा की हमे समाज की संगठित रखने एव शिक्षा प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया समाज के सभी वर्गों को साधने की बात कही गई इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मनुष्य एकं सामाजिक प्राणी है और समाज से ही जीवन जीने की कला और संस्कार मिलता है जिससे ही आगे जाकर एक श्रेष्ठ व्यक्ति का निर्माण समाज से ही सम्भव है इसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष कली राम चंद्रवंशी ने कहा कि हम सब समाज को एक सूत्र पिरोने रखने की शपथ लेते हैं और परिक्षेत्र समाज संरचना कर हर वर्ग को स्थान दिया गया था युवा वर्ग महिला वर्ग सभी वरिष्ठ जानो के सहयोग से पैकरा कंवर समाज उत्रोक्तर प्रगति की ओर आगे बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास किया जावेगा कार्यक्रम का संचालन ठाकुर राम चंद्रवंशी एव आभार व्यक्त दसरथ चंद्रवंशी सचिव परिक्षेत्र कवर समाज छुरिया द्वारा किया गया साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष कली राम चंद्रवंशी उपाध्यक्ष उमेद सिंह सोंनकुकरा भुजबल चौरे कोषाध्यक्ष दसरथ चंद्रवंशी सचिव संतोष चंद्रवंशी संगठन मंत्री रघुनन्दन चंद्रवंशी सहसचिव बिहारी चंद्रवंशी प्रवक्ता सभी युवा विभाग से अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी विक्रम चंद्रवंशी उपाध्यक्ष गुहरी चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष रामकिशोर चंद्रवंशी सचिव विनोद चौरे मीडिया प्रभारी सवन कुमार जुड़ा जिला सदस्य इसी प्रकार महिला विभाग से श्रीमती उत्तरा चंद्रवंशी अध्यक्ष भागबती चंद्रवंशी उपाध्यक्ष सरस्वती चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष बसन्ती बाई सचिव राधिका चंद्रवंशी सहित सभी पदाधिकारियों एव सदस्यों की शपथ दिलाई गई।