
राजनांदगांव ! DNnews- गोटाटोला में नव जागृति युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी।आयोजक समिति द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ,बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत अभिनन्दन किया.प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि खेल से हमारे तन और मन दोनों स्वस्थ रहता हैं इसलिए जीवन मे खेल का बड़ा महत्व हैं। कब्बड्डी का खेल एक सामूहिक खेल हैं जो टीम भावना से एकजुट होकर खेलती हैं उन्हें जीत हासिल होती हैं। जीवन को उचाईयों पर ले जाने के लिए एक अच्छे तन और अच्छे मन की जरूरत होती हैं।जो हमे खेल से मिलती हैं.
हिरेन्द्र साहू भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से गॉव में खिलाड़ियो में छिपे प्रतिभागियों के प्रतिभा सामने आता है। ऐसे आयोजन से गॉव में परस्पर प्रेम एवं आपसी भाई चारे के सहयोग से संभव हो पाता हैं। इसके लिए आयोजक समिति,खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हिरेन्द्र साहू जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा , घासी राम साहू महामंत्री किसान मोर्चा ,अनिरुद्ध चन्द्राकर पूर्व मंडल अध्यक्ष कुमर्दा,मालती कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत हाला डुला,मंगतू कुंजाम,गंगा राम कुंजाम पूर्व सरपंच,मनीषा कुंजाम सेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष कुमर्दा,घनश्याम कुंजाम ग्राम पटेल,त्रिवेणी बाई पंच,राम गोपाल मंडावी पंच,कुमार राम सेन पंच,रमेश कोमरे पूर्व सरपंच,दिलीप निर्मलकर पंच ग्राम चारभाठा,श्याम लाल कोमरे,जी एस नेताम ग्रामीण बैंक मैनेजर,बी आर उइके सेवा निवृत्त प्रधान पाठक,कृष्णा राम नेताम रजऊ राम श्याम खिलाड़ीगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या उपस्थित रहे.
