कलेक्टर ने ग्राम केकतीटोला के लाख प्रसंस्करण केन्द्र को प्रारंभ करने के दिए निर्देश !

DNnews ब्यूरो !
लाख प्रसंस्करण इकाई के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : कलेक्टर
राजनांदगांव ! DNnews- कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम केकतीटोला के लाख प्रसंस्करण केन्द्र पहुंचे। यह केन्द्र बंद पाया गया, अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से विवादों के कारण बंद है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों को लाख प्रसंस्करण इकाई को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र में जिन सामानों की आवश्यकता है, उसकी सूची बनाएं। पटवारी, सरपंच, सचिव, कोटवार, रोजगार सहायक तथा ग्रामीणों की बैठक लेकर लाख प्रसंस्करण इकाई में कार्य करने एवं लाख संग्रहण के क्रियान्वयन के लिए योजना बनाएं। इसके बाद प्रोसेसिंग कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए आजीविका के प्रमुख साधन के रूप में लाख प्रसंस्करण इकाई का उपयोग किया जाना चाहिए। ग्राम की महिलाएं इसमें कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लाख प्रसंस्करण इकाई के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर लाख प्रसंस्करण के लिए लाख की व्यवस्था भी कराई जाएगी। सरपंच ने बताया कि लगभग 52 एकड़ में पलाश के पेड़ से लाख संग्रहण कार्य किया जाता था तथा केन्द्र में प्रसंस्करण कार्य करते थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मोहला श्री ललितादित्य नीलम, उप संचालक कृषि श्री बीएस धु्रर्वे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री बीएस राजपूत, जनपद सीईओ श्री भानूप्रताप चुरेन्द्र, नायब तहसीलदार श्री एचएन खुटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।