कोरोनावायरसछत्तीसगढ़टेक & ऑटोदेश-विदेश
कलेक्टर ने झुरानदी मे चल रहे टीकाकरण के कार्यों को सराहा !

DNnews ब्यूरो !
छुईखदान ! DNnews- राजनांदगांव जिले के नवपदस्थ कलेक्टर तारण प्रकाश सिंहा कल छुईखदान ब्लाक मे थे. जहां उन्होंने वेक्सिनेशन सेंटरों के अलावा तहसील कार्यालय आदि का निरीक्षण भी किया . इसी दौरान कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा ने छुईखदान विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत झुरानदी में चल रहे टीकाकरण सेंटर पहुंचकर जायजा लिया. जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगण और उस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा से इस टीकाकरण में मेहनत को देखकर कार्य को सराहा. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आप लोग कड़ी मेहनत कर रहे है. जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते एक दिन में 529 लोगो ने टिका भी लगवाया गया।