कलेक्टर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अंतिम छोर के गांवों में पहुंचकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया जागरूक !

DNnews ब्यूरो !
▶️ ग्रामवासियों से हुए रूबरू
राजनांदगांव ! DNnews- कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा मानपुर विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जिले के अंतिम छोर के गांव आमाकोड़ो एवं पेंदोड़ी पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामवासियों से रूबरू होकर कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया और उनसे गांव में मिलने वाली सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम आमाकोड़ो में नल से पेयजल प्राप्त कर रही स्थानीय महिलाओं से बातचीत की। महिलाओं ने बताया कि नल में पानी टंकी के माध्यम से आता है। नलकूप से टंकी को भरा जाता है जिसका उपयोग पूरे गांव के निवासी पेयजल के रूप में करते हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वयं गांव के नल से पानी पीया। वहीं गांव में सीसी रोड निर्माण भी किया गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि जंगल से तेन्दूपत्ता एवं महुआ संग्रहण करना प्रमुख कार्य है। वे राशन लेने गांव से 6 किलोमीटर दूर स्थित फरोड़ा गांव जाते है। वहीं मध्यान्ह भोजन के लिए बच्चों को राशन भी दिया गया है। वे पेंशन लेने विकासखंड मुख्यालय जाते हैं। उन्होंने बताया कि सड़के बनने से आवागमन में सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पेंदाड़ी की मितानिनों एवं ग्रामवासियों से चर्चा की। मितानिनों ने बताया कि उन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है और गांव वालों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सभी को वैक्सीन लगाना चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और हाथों को सेनेटाईज करते रहे। मितानिनों ने बताया कि गांव में अभी तक कोरोना के केस नहीं मिले है। उन्होंने गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में नल से पानी पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री सीपी बघेल, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर श्री डीडी मंडले, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रमांक 2 श्री पीपी खरे, कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री एस घोष, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र उर्वशा, नायब तहसीलदार श्री सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।