

साल्हेवारा,गंडई ! DNnews-कांग्रेस की गंडई इकाई द्वारा थाने में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अनुसार विभाग के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी फेक न्यूज़ साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया है । इसके खिलाफ में कांग्रेस की गंडई इकाई ने गंडई थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है कांग्रेसी नेताओं ने मांग की है कि उपरोक्त सभी पदाधिकारियों के खिलाफ आईपीसी धारा / आईटी धारा (124 ए, 153 ए, 295 ए, 298,499, 503, 504 505 ) के तहत कार्यवाही के लिए आवेदन किया दिया है । आवेदन देनेवाले नेताओ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहू, जनपद अध्यक्ष छुईखदान नीना विनोद ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, अधिवक्ता अय्यूब कुरेशी, अधिवक्ता सतीश सिंघानिया, सुरेंद्र जायसवाल, शिव कुर्रे आदि नेता मौजूद रहे।