
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews-खैरागढ़ शहर कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं जवानों को खैरागढ़ शहर के ह्रदय स्थल जय स्तंभ चौक में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं एवं जवानों को मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी गई. इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुराग तुरे द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें शहीद हुए कांग्रेस नेताओं के जीवनी के बारे में बताया गया जिसमें छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंद कुमार पटेल, बस्तर टाईगर महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता स्व.विद्या चरण शुक्ल, राजनांदगांव विधानसभा के पूर्व विधायक उदय मुदलियार को याद किया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नगर पालिका अध्य्क्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी कर्मजीत सिंह, चंद्र चुण सिंह, एल्डर मैन पुरन सारथी, शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी, आशीष छाजेड़, युवा नेता मनोहर सेन,सुर्यकांत यादव, आनंद चोपड़ा, विनोद वर्मा, विमल बोरकर, टिकेश साहु, आकाश लहरे सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे!