
DNnews ब्यूरो !
बाजार अतरिया ! DNnews- प्रदेश भाजपा एवं जिला भाजपा संगठन के निर्देशन मे बाजार अतरिया मे कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गए टूल किट को उजागर करने के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डां. रमन सिंह के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसके विरोध मे बाजार अतरिया के भाजपाइयों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा टूल किट (गुप्त दस्तावेज) के माध्यम से वैश्विक पटल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र का खुलासा होने से कांग्रेस का देश विरोधी चेहरे सबके सामने आ गया है । कांग्रेस की टूल किट (गुप्त दासवेज) का पूर्णरूपेण पालन करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता का दुरुपयोग किया है । और बदले की भावना से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है । लेकिन सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ रमन सिंह और सभी भाजपा नेताओं के साथ खड़े होकर कांग्रेस के इस टूल किट एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर के विरोध में प्रदेश संगठन के आव्हान एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया है।
इस अवसर पर मंडल भाजपा महामंत्री हरप्रसाद वर्मा, पुर्णचंद गुप्ता, कुलेश्वर उपाध्याय, दीनदयाल रजक, रवि वर्मा, महेश महिलांगे व गैंदू पाल उपस्थित रहे।