
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- ग्राम पंचायत कोड़ेगांव में तलाब गहरीकरण की स्वीकृति जिला पंचायत राजनांदगांव से रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 9.00 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पश्चात क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री घम्म्न साहू सभापति द्वारा विधिवत भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करते हुये ग्रामवासियों को नये तलाब निर्माण के लिये सभी अच्छे से कार्य करते हुये अपने गांव के तालाब गहरीकरण को शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार करने का आग्रह करते हुये कहा कि, अच्छा खुदाई करने से तालाब में बरसात का पानी ज्यादा एकत्र होगा जिससे आप सभी किसानों की खेत में सिंचाई में वृद्धि होगी और आप लोगो को भविष्य में बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर श्री साहू ने सभी ग्रामीणों को कोरोना के बचाव का पालन करते रहने एवं मास्क का प्रयोग सभी अनिवार्य रूप से करें व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये बिना कारण के बाहर नहीं निकलने का आहवान किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमति अहिमत वर्मा, उपसरपंच नागेन्द्र वर्मा, पंचगण श्रीमती सरस्वती साहू, श्री देवा सेन, श्रीमती रूखमणी साहू, श्रीमती शिवकुमारी वर्मा, श्री गैंदलाल वर्मा, श्रीमती सुखयारीन नेताम, श्री केदार वर्मा, सचिव श्री खुमान यादव, रोजगार सहायक गायत्री यदु व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजुद रहे।