
कृष्णा साहू बोरी दुर्ग !
बोरी दुर्ग ! DNnews- बोरी लिटिया मंडल अंतर्गत ग्राम बोरी में एक दिवसीय किसान धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस धरना का मुख्य उद्देश्य किसानों के साथ हो रहे धोखा को लेकर किया गया.
वर्तमान सरकार चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किसानों को लुभाने के लिए ना जाने अनेको वादे किए थे. जिनमें से बिजली बिल हाफ,दो साल का बोनस,यूरिया की कमी,1 नवंबर से धान खरीदी करने जैसी समस्या रही. इन्ही मुद्दों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा पूर्व विधायक की उपस्थिति में धरना दिया गया. तथा भूपेश बघेल के कार्य मे हो रहे किसान को जागने के लिए लाभचंद बाफना ने आग्रह किया कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसान परेशान है. इससे दुख की बात और क्या हो सकता है.
वर्तमान में बिजली की कटौती किसानों को बहुत परेशान किया है. बिजली की आंख मिचौली ग्रामीणों को त्रस्त करके रख दिया है. बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती करके किसानो के साथ केवल धोखा दिया है. पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने किसानों से आग्रह करके कहा है कि यदि राज्य सरकार की यही मनसा है तो उनके मनसा पर कभी पूरा नही होने देंगे.
▶️भाजपाइयों ने जमकर लगाए नारे
बोरी लिटिया मंडल किसान मोर्चा द्वारा युवाओ में गजब का जोश देखने को मिला युवाओ ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मुर्दाबाद और भूपेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यक्रम मे पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,जितेंद साहू जिला पंचायत सदस्य,मण्डल अध्यक्ष श्रवण देशमुख,पूर्व मंडल अध्यक्ष, अजय उमरे,कृष्णा पटेल, कृष्णा साहू मीडिया प्रभारी,अरविंद पटेल,गौरव मढ़रिया युवा मोर्चा अध्यक्ष, रतन वर्मा किसान मोर्चा अध्यक्ष, राजेंद्र पटेल,ओर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.