

▶️ किसानों व भाजपा द्वारा नगाड़ा बजाकर धरना प्रदर्शन किया
साल्हेवारा ! DNnews-खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के किसान खाद व बिजली संकट से परेशान है. जिससे किसानी पूरी तरह पिछड़ चुकी है. भाजपा द्वारा जिला व विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन व ज्ञापन दिया गया था इसके बावजूद आज तक किसानों की समस्या का कोई निराकरण भूपेश सरकार ने नही किया. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने साल्हेवारा के धान खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नही हुई तो चक्काजाम करेंगे जिसके जिम्मेदार खुद कांग्रेस सरकार रहेगी.
▶️बिजली की आंखमिचौली से परेशान
किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कहा कि खाद संकट से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें है.किसान परेशान व निराश हतास है. बिजली के लिए नए पंप कनेक्शन में दिक्कत आ रही है. ट्रांसफार्मर की स्थिति कई गांवों में खराब है यहाँ तक की कई दिन बाद भी खराब ट्रांसफार्मर ठीक नही होता है. जिससे गांवो में बच्चे, बूढ़े व बीमार लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है. गिरदावरी में किसानों का रकबा कटौती किया जा रहा है जो किसानों के साथ अन्याय है.
मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी ने राज्य सरकार को कोसते हुआ कहा कि ऐसा किसानों का अहित करने वाली सरकार हमने आज तक नही देखी। डॉ रमन सिंह के कार्यकाल को याद कीजिए उस समय किसानों के लिए किए गए कार्य याद कीजिए. शून्य प्रतिशत में किसान क्रेडिट कार्ड जिस योजना ने किसानो की जिंदगी बदल दी.धरना प्रदर्शन को ललित सोनी और अनुज साहू ने भी संबोधित किया
▶️नंगाड़ा बजाकर अनोखा प्रदर्शन: गीत की बोल भुपेश सरकार दोगला

किसानों व भाजपा द्वारा धरना स्थल पर नंगाड़ा बजाकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों द्वारा फाग गीत गाकर माहौल को अलग ही रंग दिया गया.पूरे धरना में नंगाड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. नंगाड़ा में बजते गीत से सरकार को वादा याद दिलाया गया.
कार्यक्रम में निजाम सिंह मण्डावी, विष्णु ठाकरे, संतोष ठाकुर, ललित सोनी, अनुज साहू, देव सिंह ठाकुर, मुंजन यादव, तुलसी यादव, रविशंकर मरकाम, जय प्रकाश मसखरे, मिनेश जंघेल, भुवनेश्वर सेन, प्रकाश जंघेल, प्रहलाद मरकाम, प्यारे सिंह पोरते, उमेश मरकाम, देव लाल साहू, लवकुश साहू, राजेश साहू, किसान बन्धु एंव समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.