
DNnews ब्यूरो !
▶️ प्रदेश सरकार से किसान हताश व निराश ..घासी राम साहू
राजनांदगांव, छुरिया ! DNnews- जिला भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू ने किसान हित में बात कहीं कि किसान अपने रवि फसल की कटाई व मिंजाई कार्य तीव्र गति से कर रहा है। कृषि उपज मंडी नहीं खुलने के कारण किसान परेशान और हताश है। किसान अपने परिवार के साथ फसल के आय पर ही निर्भर रहता है। रवि फसल नहीं बिकने के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई है ऊपर से बेमौसम बारिश से किसानों के फसलों को बहुत क्षति हुई और धान के रखरखाव करने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राइस मिलों एवं कोचियों को ओने पौने दामों पर बेचने मजबूर हो रहे हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए एवं उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और किसानों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए महामंत्री घासी साहू ने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि कृषि उपज मंडी को खोलने में छूट प्रदान करने की मांग किया है ताकि किसान अपने मेहनत की फसल का विक्रय कर सके। जिला महामंत्री घासी राम साहू ने आगे कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि धान उपार्जन केंद्रों में रखें धान का उठाव आज पर्यन्त तक नहीं होने के कारण वहां रखें धान गर्मी एवं बेमौसम बारिश की वजह से रखे रखे धान की बोरिया सड़ कर खराब हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में 15 सालो में पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य सरकार कुंभकरणीय नींद में है जो कि धान का उठाव नहीं कर पा रही हैं।