
DNnews ब्यूरो !
▶️जल्द से जल्द नहीं हुई मरम्मत कार्य बिजली विभाग की तो किसानों के साथ होगी बड़ी धरना प्रदर्शन
राजनांदगांव ! DNnews- राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब से भूपेश बघेल कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तब से गांव गांव में बिजली गुल व लो वोल्टेज से विद्युत के लिए हाहाकार की स्थिति है. बिजली गुल व लो वोल्टेज की समस्या को निदान राज्य सरकार द्वारा नहीं कर पा रही है. पूरे दिन रात में बार बार बिजली बंद कर दी जा रही जो कि कांग्रेस सरकार की नाकामी है। राज्य सरकार द्वारा विद्युत विभाग को कोई फंड नहीं दिए जाने के कारण ढाई साल से मेंटेनेंस मरम्मत के अभाव में विद्युत आपूर्ति का खामियाजा आम जनता भुगत रही है. किसानों को भूपेश सरकार द्वारा बिजली के लिए तरसाने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. लो वोल्टेज व पावर कट की समस्या चारों तरफ हलाकान की स्थिति है अब विद्युत कंपनी के खिलाफ लोगों में जन आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है लोग सड़को पर उतरने बेबस हो रहे हैं. मानसून की बेरुखी बारिश नहीं होने से किसान परेशान है। खेतों में डाले गए बीज, थरहा सड़ने लगी है इधर जिनके पास सिंचाई के लिए पंप की सुविधा है उनका पंप भी लो वोल्टेज के कारण काम करना बंद कर दिया हैं इससे किसान खेतों में पानी नहीं दे पा रहे है. सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को चाहिए कि ढाई साल से सत्ता में बैठी हो गई है विद्युत वितरण कंपनी को मेंटेनेंस एवं सुचारु व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाना चाहिए ताकि आम जनता को लो वोल्टेज व बिजली गुल की समस्याओ का सामना करना ना पड़े l जल्द से जल्द हो जाए मरम्मत नहीं तो बड़ी धरना प्रदर्शन किसानों के साथ की जाएगी।