केन्द्र सरकार की नाकामी को छुपाने भाजपा नेता दे रहे हैं गिरफ्तारी मनोहर सेन !

DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- खैरागढ़ युवा कांग्रेस नेता मनोहर सेन ने कहा आज देश महामारी से जूझ रहा है इस महामारी ने केन्द्र सरकार और भाजपा नेताओं कि पोल खोल कर रख दिया है अपने इस सरकार की नाकामी को छुपाने हमारे प्रदेश और ज़िले में भाजपा नेता चोर पुलिस का खेल खेल रहे हैं और गिरफ्तारी का नौटंकी कर रहे हैं हमारे ज़िले के सांसद महोदय और गिरफ्तारी देने का नौटंकी करने वाले नेताओं से पुछना चाहता हूं जब हमारे प्रदेश और ज़िले में हजारों लोग मर रहे थे अस्पतालों में बेड दवाई और ऑक्सीजन ढूंढ रहे थे और हमारे देश के प्रधानमंत्री चुनावी रैलियां कर रहे थे तब आप सब कहां थे उस समय केन्द्र सरकार के खिलाफ गिरफ्तारी देने सामने दिखाई नहीं दिऐ आज देश के सामने केन्द्र सरकार की नाकामी सामने आया तो उसे छुपाने गिरफ्तारी देने का नौटंकी कर रहे हो अगर आप को गिरफ्तारी देना है तो वैक्सीन की कमी को लेकर गिरफ्तारी दो गिरफ्तारी देना ही है तो गंगा किनारे लाशों की ढेर कहा से आया उसके लिऐ गिरफ्तारी दो इस सब नाकामी को छुपाने फर्जी टूलकिट का मुद्दा छेड़कर गिरफ्तारी देने का नौटंकी कर प्रदेश और ज़िले के आम जनता को बरगलाने में लगे हो मगर हमारे प्रदेश और ज़िले के लोग समझदार है आप लोगों के नौटंकी में आने वाले नहीं है।