
खैरागढ़ ! DNnews- खैरागढ़ के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य कोमल जंघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की पोला त्योहार में विभिन्न ग्रामो में जाकर ग्रामवासियों को बधाई दिये. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन के विषय मे चर्चा भी किये.
इस दौरान छुईखदान मण्डल में हाटबंजा बूथ का गठन ,मदराकोही, रंगकठेरा,जालबांधा ,मुड़भादूर अवेली, उक्त ग्रामो में प्रमुख रूप से प्रदीप श्रीवास्तव , कृष्ण कांत महोबिया , मद्राकोही सरपंच, जनपद सदस्य पुकराम मद्राकोही, धनेश्वर शिन्हा, डोरे लांल सरपंच अवेली ,दिनेश यादव, संतोष जंघेल रंगकठेरा पुरन साहू मुड़भादूर, खोम लांल साहू, भन्नु राम पटेल, कोमल राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
