
बाजार अतरिया ! DNnews-बाजार अतरिया आज शाम लगभग 6 बजे के आसपास बाजार अतरिया से उदयपुर की ओर जा रहे उदयपुर निवासी संतोष सोनी का ट्रैक्टर ट्राली में टकराकर आँन द स्पाट मौत हो गई. मालूम हो कि संतोष सोनी पेंड्रावन में स्कूल में पियून का कार्य कर रहे थे. कुछ समय पहले बाजार अतरिया में भी पियून का काम कर चुके हैं. 57 वर्षीय संतोष सोनी शाम को बाजार अतरिया से सब्जी खरीदकर उदयपुर की ओर लौट रहे थे. वही बाजार अतरिया स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के पास खड़े ट्रैक्टर ट्राली में मोटरसाइकिल सहित टकरा गया जहां आँन द स्पाट मौत हो गई.
