खबर का असर : आखिर स्वास्थ्य विभाग ने जिला निर्माण को लेकर भूख हड़ताल मे बैठे प्रदर्शनकारियों का किया स्वास्थ्य जांच !

खैरागढ़ ! DNnews- 24 अगस्त से खैरागढ़ को जिला बनाने भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी,राजू यदू सहित अन्य हड़तालियों का आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच किया. बतादें कि DNnews ने दो दिनो तक स्वास्थ्य जांच नही होने की खबर आज ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जहां खबर लगते ही शाम को लगभग 7 बजे के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी निभाई. स्वास्थ्य विभाग से डां. आकाश कन्नौजे व लैब टैकनिशियन शेफाली सिंह के द्वारा बीपी, शुगर आदि का जांच किया गया.
▶️ जिला बनने तक भूख हड़ताल जारी रहेगा : नरेन्द्र
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी , राजू यदू सहित अन्य साथियों ने कहा कि जब तक खैरागढ़ को जिला निर्माण की घोषणा नही किया जाएगा तब तक क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगा.
▶️ सर्व दलों का मिल रहा है सहयोग
आज जिस प्रकार जिला निर्माण संघर्ष समिति ने खैरागढ़ मे शक्ति प्रदर्शन किया इससे यही कयास लगाया जा रहा है कि समिति द्वारा बिना किसी स्वार्थ के दशको से अभियान को जारी रखा हो और आगे भी जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक जब तक जिला निर्माण की घोषणा नही हो जाती तब तक मशाल जलता रहेगा. बतादे कि भूख हड़ताल को सभी दलों का समर्थन भी मिल रहा है. हालांकि प्राशासन के तरफ से आज एसडीएम लवकेश ध्रुव व तहसीलदार प्रीतम साहू धरना स्थल पर समझाने जरूर आए थे . लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे लोगो ने अपने कथन पर अडिग रहा .
ये था खबर

