

दिनेश साहू ! बाजार अतरिया ! किसान हितैषी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नही करा पा रही है. वहीं विपक्ष भी इस मामले मे मौन साधे हुए है. बतादें कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बाजार अतरिया के अंतर्गत आने वाले सोसायटियों मे खाद का भारी किल्लत बना हुआ है. नवीन सोसायटी भोरमपुर कला मे भोरमपुर कला के ही किसानों को एक दाना खाद नही मिला है. जो समझ से परे है.
असाड़ निकलने वाला है और आए खेती किसानी के दिनों में बाजार अतरिया क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में किसान खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं. बतादें कि आए खेती किसानी के दिनों में क्षेत्र के विभिन्न सेवा सहकारी समिति में डीएपी खाद की भारी-भरकम कमी देखी जा रही है. जिससे रोजाना सैकड़ों की संख्या में समितियों में किसान पहुंच रहे हैं. खाद नहीं होने से बैरंग लौट रहे हैं लगातार किसानों द्वारा सोसायटी के चक्कर लगा रहे हैं ऐसे में किसान खेती किसानी करने के लिए खेती खार को सुधारने के बजाय किसान खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं समय रहते अगर किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हुई तो किसानों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है.
▶️ इन सोसायटियो में नहीं मिल रहा खाद
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति भोरमपुर कला, रगरा मड़ौदा एवं बाजार अतरिया सहित आसपास के सेवा सहकारी समितियों में डीएपी खाद की भारी-भरकम कमी देखी जा रही है भोरमपुर कला मे में डीएपी खाद की उपलब्धता अभी तक नहीं हो पाई है. हम पाठकों को बता दे की खेती किसानी के सीजन लगने से पहले ही कृषकों द्वारा खाद बीज सहित विभिन्न उपकरण के सहित सभी सामग्रियां की उपलब्धता कर ली जाती है.
▶️ निजी दुकानो की किसान कर रहे है रूख
क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियों में लगातार डीएपी खाद की भारी-भरकम कमी को देखते हुए किसानों में भारी नाराजगी भी देखी जा रही हैं. आय खेती किसानी के दिनों में खाद की कमी के चलते कृषक काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. जिससे कृषक क्षेत्र के निजी खाद दुकानों एवं कृषि केंद्र की ओर बढ़ रहे है. इधर निजी दुकानों में खाद बीज की कीमत आसमान छू रहे हैं. जो मध्यम वर्ग के कृषको के लिए समस्या बनी हुई है. वहीं कृषि कार्य में खर्च भी अधिक पड़ रहा है साथ ही प्राइवेट दुकानदार कृषकों से मोटा रकम वसूल रहे हैं. ऐसे में समय रहते खाद की उपलब्धता नहीं की गई तो किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
“आज एक ट्रक खाद गया है भोरमपुर मे खाद की कमी तो है जानकारी के मुताबिक दो तीन दिनो मे खाद की उपलब्धता हो जाएगी।”नोहर वर्मा शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बाजार अतरिया
“हमारे गांव के एक भी किसानों को खाद उपलब्ध नही हो पाया है. इधर किसान धान व सोयाबीन के बोनी के लिए बाजार से नगदी मे खाद खरीदे है जो ठीक नही है. सरकार को चाहिए कि जल्द ही खाद की व्यवस्था करें ।”ज्ञानेंद्र वर्मा किसान नेता भोरमपुर कला