
DNnews ब्यूरो !
छुरिया ! DNnews-भाजपा जिला किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू ने किसानों के हित में बात कहीं कि मानसून की दस्तक होते ही किसान खेती किसानी के कार्य में जुट गए हैं। किसान धान बुआई के लिए समितियों के पास बीज और डीएपी खाद का भंडारण नहीं होने से किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. छुरिया ब्लाक के समितियों पर इस तरह के खाद ,बीज की किल्लत होना वाकई में बड़ा ही चिंतनीय विषय है । किसान हितैषी होने के ढोंग करके सत्ता काबिज लोगों को किसानों के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। किसानों का इस तरह भटकना किसानों के साथ छलावा है।महामंत्री घासी राम साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों के साथ हमेशा छलावा करती आ रही चाहे वह पच्चीस सौ रुपया प्रति क्विंटल धान खरीदी की राशि किस्तों में बांट रही है। और किसानों को अपनी मेहनत के कमाई अपनी धान बेचने के लिए 15 रुपए के धान के कट्टे (बारदना) को 35 से 40 रुपए में खरीदी की गई तब कहीं जाकर किसान अपना धान बेच सका। धान खरीदी केंद्रों में आज पर्यंत तक किसानों के धान को उठाव नहीं करा पा रही है.
बारिश से किसानों के धान सोसायटियों में ही पानी में भीगकर सड़ रही हैं यह कैसी किसान हितैषी सरकार है। सत्ताधारी कुंभकरणीय नींद में सो गए हैं. जिसको किसानों के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है किसान आने वाले समय में ऐसे लोगों का हिसाब चुकता करेगी. सत्ता के नशे में चूर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि किसान जागरूक हो गए हैं अब लोग लुभावने वादों से भली भांति परिचित हो गए हैं किसानों के साथ छलावा को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाले समय में किसानों के साथ की गई छलावा के लिए सत्ताधारी लोगों को होश में लाने के लिए किसान कमर कस चुकी है उन्हें आम जनता व किसान मुंहतोड़ जवाब देगी।