
खैरागढ़ ! DNnews- खेत में काम कर घर वापस लौट रही महिला से रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले आरोपी युवक को खैरागढ़ पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक ब्लाक के दिलीपपुर में खेत में कार्य कर रही महिला ने थाना पहुंचकर जानकारी दी कि वह दिलीपपुर खार स्थित खेत से कार्य कर वापस आ रही थी इसी दौरान एक युवक नें उसे खेत में धक्का देकर गिरा दिया और गले में पहनी सोने की 9 पत्ती की माला लगभग दस ग्राम कान के टाप्स 5 ग्राम को लूट कर मौके से फरार हो गया महिला के चीखने चिल्लानें के दौरान एक सायकल सवार युवक भारत सेन ने लूटेरों का पीछा भी किया लेकिन बिना नंबर के सीडी डीलक्स मोटर सायकल में सवार आरोपी पेट्रोल खत्म होने के चलते मोटरसायकल को रास्ते में ही छोड़कर भाग गया.
हड़बड़ी में आरोपी का गमछा और चप्पल मौके पर छूट गया.
पुलिस को मामले की जानकारी होते ही इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को महिला के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर खोजबीन शुरू की गई इस दौरान एक आरोपी को शक के आधार पर पकड़कर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक नागेश्वर मैथिल पिता रघुनाथ मैथिल उम्र 26 वर्ष साकिन सहसपूर को गिरप्तार कर महिला के सामने पहचान कराई गई.जिसके बाद आरोपी नागेश्वर को न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ (सलोनी) जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नागेश्वर सिंह ट्रैक्टर शोरूम में रकम वसूली का काम करता है। शराब के नशे में उसनें महिला को लूटने की नाकाम कोशिश की पुलिस ने मामलें में लूटे गए जेवर की बरामदगी नहीं की है। बताया गया कि जहां आरोपी ने जेवर फेके जाने की जानकारी दी है वहाँ खेत में पानी लबालब भरे होने और कीचड़ के कारण बरामदगी नही हो पाई है.पुलिस ने आरोपी पर 394 के तहत कार्यवाही की है.