
खैरागढ़ ! DNnews – खैरागढ़ के समीपस्थ ग्राम गाड़ाडीह मे खैरागढ़ से धमधा की ओर जा रहे बड़ी गाड़ी ने शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के आसपास एक सात साल के बच्चे को रौंद दिया. जिससे बच्चे की आन द स्पाट मौत हो गई. ईधर गुस्साए ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया है. जहां खैरागढ़ थाना की टीम पहुंची हुई है. खबर लिखे जाने तक सड़क अभी भी जाम है.
