
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- 15 अगस्त के अवसर पर छत्तीसगढ़ में चार नए जिले का गठन को लेकर चर्चा गहमागहमी हो गई है. बतादें कि खैरागढ़ को लंबे समय जिला बनाने की मांग की जा रही थी . लेकिन इस बार भी लोगों के मांग पर फिर से पानी फिर गया.यानि खैरागढ़ जिला बनने से वंचित रह गया.
छत्तीसगढ़ खैरागढ़ शिवसेना विधान सभा उपाध्यक्ष श्री राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 अगस्त का शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चार नए जिले का नवगठन किया जिसमें मोहला मानपुर, सक्ती, सारंगढ़ –बिलाईगढ़ तथा मनेद्रगढ़ है जिसमें खैरागढ़ अभी भी वंचित है श्री ठाकुर ने बताया की खैरागढ़ को जिला बनाने शिवसेना व कई संगठनों पहले भी कई बार आंदोलन व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुके हैं. प्रदेश में पहले भाजपा की सरकार से खैरागढ़ व क्षेत्रवासियो को जिला बनने की उम्मीद थी और अब कांग्रेस से लेकिन वह उम्मीद भी छूट चुकी है.