
खैरागढ़ ! DNnews- गत दिनों खैरागढ़ ब्लाक के विभिन्न गौठानो का निरीक्षण किया गया. बतादें कि छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत जनपद पंचायत खैरागढ़ के अधिकारी व जनपद पंचायत के स्थायी समिति के सभापति व प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत करमतरा, पवनतरा, धनगांव, बफरा, जोरातराई के मदनपुर व कुकुरमुड़ा के गौठानो का निरीक्षण किया.
◆ बागवानी देख खुश हुए जनप्रतिनिधि
गौठान एवं स्वच्छता स्थाई समिति के सभापति एवं सदस्यों का ग्राम पंचायत करमतरा में गौठान में उपस्थित समूह की महिलाओं से वर्मी खाद एवं सुपर कंपोस्ट खाद की विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया. साथ ही गौठान में समुदायिक बाड़ी जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा बाड़ी में टमाटर लगाया गया है सराहनीय कार्य किया गया है. इसको सभापति एवं सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया तत्पश्चात ग्राम गौठान पवनतरा में इसी प्रक्रिया के तहत सरपंच सचिव रोजगार सहायक गौठान समिति के अध्यक्ष सचिव द्वारा जानकारी लिया गया एवं गौठान में वृक्षारोपण के तहत निरीक्षण किया गया जिसमें सरपंच सचिव गौठान समिति सभी की उपस्थिति सराहनीय रहा तत्पश्चात ग्राम पंचायत बफरा में निरीक्षण किया गया और सभापति सदस्यों द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण कर उचित व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. साथ ही गौठान ग्राम धनगांव में सामुदायिक बाड़ी खाद का भी सभापति एवं अन्य द्वारा निरीक्षण किया गया एवं ग्राम पंचायत कुकुरमुड़ा में वर्मी खाद से संबंधित एवं लावारिश मवेशियों से संबंधित जानकारी सचिव से पूछा गया साथ ही खाद की चनाई बिक्री उपलब्धता तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
इस अवसर पर जनपद पंचायत खैरागढ़ कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा, वेटनरी सर्जन डां. उदय प्रताप सिंह जोशी, ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी नारायण वर्मा, जालबांधा संकुल अंतर्गत क्षेत्रीय समन्वयक मोनिका वर्मा, संबंधित ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक प्रियंका तिवारी, भेमेश्वरी वर्मा, संतोषी सिन्हा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संकुल समन्वयक दुलेश्वर वर्मा, सभापति शैलेंद्र त्रिपाठी, सुरेखा गणेश वर्मा, अनुपलाल वर्मा, पुकलाल सिंहा, रेवती वर्मा, वंदना वर्मा सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक गौठान समिति अध्यक्ष ,सचिव एवं अन्य विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
