
Dileep shukla salhewara.
गंडई ,पंडरिया ! DNnews – बिते रात को गंडई मे राह चलते एक अज्ञात व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया. मालूम हो कि थाना गंडई क्षेत्र के अंतर्गत सुहाना पानी फिल्टर के पास राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रात्रि में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसे कोई अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार कर फरार हो गया है. अज्ञात व्यक्ति का उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष बताया जा रहा है. लाल सफेद टी-शर्ट एवं मटमैला रंग का जींस पहना हुआ है. बाल घुंघराले है रंग सावला ऊंचाई करीब 5 फीट है. प्रतयक्षदर्शी बताते है कि अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे मे धुत था. गंडई पुलिस ने बहरहाल थाने का मोबाईल नं 94 791 92 119 नंबर जारी किया है.

“अज्ञात व्यक्ति का शिनाख्त नही हो पाया है. पोस्टमार्टम कर बाडी को दफनाया गया है. बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.”
व्यासनारायण चुरेन्द्र थाना प्रभारी गंडई