
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- ग्राम गर्रापार (बांधा बाजार) में 15 सितंबर को सिद्धिविनायक श्री गणेश स्थापना उत्सव ग्राम गर्रापार एवं सिद्धिविनायक तूफानी ग्रुप व समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था चुटकी पेदाकोडो (मोहला) के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी। आयोजक समिति द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ, बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया.
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से गॉव में परस्पर प्रेम, भाईचारा, एकता के साथ आपसी सहयोग की भावना से उत्पन्न होती हैं और गॉव की एकता एवं आपसी सहयोग के लिए आयोजक समिति एवं ग्रामवासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का ग्रामीणजनो ने भरपूरआनंद उठाया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भुनेश्वरी साहू जनपद सभापति ने किया एवं विशिष्ट अतिथि घासी राम साहू महामंत्री किसान मोर्चा, हिरेंद्र साहू मंत्री किसान मोर्चा, रामायण साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,यूनुस कुरैशी समाजसेवी ,बालमुकुंद कुंजाम सरपंच, चंद्रभान कोर्राम पूर्व सरपंच, कोमल साहू समाज सेवी, चित्रागण साहू समाज सेवी, कमला बाई पंच,अमरोतीन बाई पंच, सेवन बाई पंच, प्रताप सिंग, भगवानदास ,जगत राम पंच,कोमल दास साहू, राजकुमार साहू सहित तूफानी ग्रुप के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।