
प्रवीण पारख ठेलकाडीह !
ठेलकाडीह ! DNnews- भुपेश सरकार द्वारा खेती बाड़ी के सीजन मे रोका छेका अभियान की शुरुआत की गई है. जहां इधर उधर घुम रहे मवेशियों को गोठान मे लाने का अभियान चल रहा है. इसी के तहत गौरव ग्राम घुमका मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किसानो के हित मे रोका छेका अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल उपस्थित रही. अध्यक्षता घुमका के सरपंच फूलमती वर्मा ने की. विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप मे प्रहलाद यादव गौठान समिति अध्य्क्ष
दिलेश्वर वर्मा सदसय तुमलाल वर्मा राकेश वर्मा दानी वर्मा ग्राम सेवक भारत उइके पशु चिकित्सा देव दास की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
▶️महिलाओं ने रखा खेलकूद का आयोजन
बतादे कि महिला समूह एवं गौठान समिति के द्वारा महिलाओं के लिए स्थानीय खेलो का आयोजन किया गया. जिसमे ग्राम के महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान खुर्शी दौड़, मटका फ़ोड़ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजेताओं को समिति द्वारा एवं जिला पंचायत सदस्य के द्वारा पहला , दुसरा एवं तीसरा पुरस्कार 500-500 रूपये दिया गया।
कार्यक्रम में धर्मशिव वर्मा, गोपेश्वर वर्मा, शिवबालक निर्मलकर, रुसुम वर्मा, उत्तम वर्मा, सचिव एवं रोजकर सहायक अश्वनी ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीगण उपस्थित रहे।
