
DNnews ब्यूरो !
बांधाबाजार, राजनांदगांव ! DNnews-कोरोना वायरस के महामारी के कारण जन जीवन व आजीविका जैसे कार्यो मे बुरा प्रभाव पडा है। ऐसे समय में आजीविका कार्यो को बढावा देने के अंबागढ़ चौकी वि.खं. के कुल 10 गांव में स्व सहायता समूह को केरितास इंडिया के सहयोग से मछली बीज का वितरण किया गया।
केरितास इंडिया के कम्युनिटी एजुकेटर राजकुमार श्रीवास ने बताया कि विकासखंड अंबागढ़ चौकी में केरितास इंडिया के सहयोग से ग्राम निर्माण परियोजना विकासखंड के कुल 11 पंचायत के 24 गांव में संचालित है ।
इस क्षेत्र के ग्राम दुवालगुडरा, पांडुटोला,हालमकोडो, मुंजाल,धानापायली, सेम्हरबांधा, हाथीकन्हार, चापाटोला, सिर्राभाठा, सिरमुंदा इन गांव की महिला समूह व ग्राम समिति को आजिविका की दिशा में बेहतर कार्य के लिए संस्था द्वारा रोहु, कतला, मिरगल, ग्रास क्राप,कोमल क्राप मछली बीज प्रदान कर देखरेख एवं आवश्यक प्रबंधन की जानकारी दी गई।
मछली बीज वितरण कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत के सरपंच व पदाधिकारी तथा कम्युनिटी एजुकेटर भुनेश्वर साहु,लोकचंद साहु,शंकर लाल मंडलोई, चमन कांडे का सहयोग रहा।
