
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews- जनपद पंचायत छुरिया सीईओ इन दिनो काफी चर्चा मे है मगर सत्ता सरकार के लोग इनके कारनामों को जानकर भी अनजान बने हुए है. बताते है जनपद मे अधिकारी व बाबू राज चल रहा जो इन्हें खुशकर देगा उसका काम तुरंत होगा पंचायत मे निर्माण व अन्य कार्य जरूरत भी नही तो भवन व अन्य निर्माण के लिए फाईल तैयार हो जाता है. मगर बम्हनी चारभाटा ग्राम पंचायत का हाल बद से बत्तर है जिसे किसी नेता व अधिकारियों को झाकने का फुर्सत नहीं है. छुरिया से महज 6 किमी दूर ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा मे ग्राम पंचायत भवन वर्षों पुराना जर्जर हालत मे है. सरपंच पंच सचिव जान जोखिम मे डालकर वहां काम चला रहे है. नया भवन के लिए अब तक कई बार अधिकारी नेताओं को कहा गया मगर किसी ने भी इधर ध्यान नही दिया.
उक्त बाते वहां पंचायत के सरपंच ग्रामीण व पंचो का कहना है। खबर है सरपंच सचिव ग्रामीण सचिवालय में अपना कार्यालय स्थापित कर कार्य कर रहे है, बताया जाता है कि यहां का पंचायत भवन 40 से 45 वर्ष पुरानी है जो कि अत्यंत जर्जर स्थिति में है। जिसमे सीट लगा हुआ है जो जगह जगह छेद हो गया है जिससे बरसात के दिनों में भवन के अंदर भी छाता लेकर बैठने की स्थिति है उक्त स्थिति को देखकर पंचायत के दस्तावेजों को रोजाना आलमारी व सुरक्षित स्थानों में रखा जाता है। नवीन कार्यालय भवन के लिए ग्राम पंचायत सरपंच पंच द्वारा सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधी से गुहार लगाया पर लगता है जब तक इस भव मे कोई गभीर घटना नहीं घटेगा नया भवन बनना सम्भव नही है.