
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- जिले के सभी ग्रामपंचायतों में ग्राम सभा की बैठक 20 अगस्त 2021 को आयोजित की गई है। ग्राम सभा का सम्मिलन जिले के सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में आयोजित किया जाएगा। किसी ग्राम पंचायत में एक से अधिक ग्राम हो तो ऐसी स्थिति में अलग-अलग ग्रामों के लिए अलग-अलग तिथियों में ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। ताकि एक तिथि में किसी ग्राम पंचायत के एक ही ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन हो सके। इस प्रकार की व्यवस्था से विशेषकर सरपंच एवं सचिव उस ग्राम सभा की बैठक में आसानी से उपलब्ध रह सकेंगे।