

▶️निष्पक्ष जांच नही हुआ तो ग्रामीण जनप्रतिनिधी से लेकर जनपद का कर सकते है घेराव
छुरिया ! DNnews-छुरिया जनपद मे इन दिनो चाँदो मनरेगा मुक्तिधाम, खेल मैदान मे फर्जी हाजिरी मामला सुर्खियों मे है. यहां ग्रामीणो का आरोप है कि छुरिया जनपद के अधिकारी इसी तरह कांपा ग्राम पंचायत मे मनरेगा कार्य मे गड़बड़ी के मामले पर छुरिया से जांच अधिकारी भेज कर सुनोयोजित तरीके से कापा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ,से मिलीभगत कर जांच में बाधा उत्पन्न करते हुए पंचायत के समस्त गांव वालों को भड़काकर जांच को रोकने का गंदा तरीके से दबाव बनाया गया था. और रिपोर्टिंग करने गये पत्रकारों को जाँच करने गए अधिकारियों के रहते अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था. खबर है कि जांच में गये छुरिया के अधिकारी बगैर जांच किए गांव वालों के हंगामा का बहाना बनाकर लौट आए थे. वर्तमान मे ग्राम पचायत चांदो के मामले पर भी जाच अधिकारी इसी तर्ज पर मामले को रफादफा करने मे लगे है. चांदो के ग्रामीणों ने बताया कि आज वे जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचकर सीईओ को लिखीत मे शिकायत किया. जांच अधिकारी मजदूरों को भ्रमित कर जांच रिपोर्ट मे गलत तरीका से हस्ताक्षर कराया है. उक्त अधिकारियों के जांच से वे सतुंष्ट नही. वे इस मामले का निष्पक्ष जांच जिला के टीम से कराने की माँग की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी सरपंच,सचिव को राजनीतिक दबाव व मिलीभगत के चलते बचाना चाहते है व सिर्फ़ रोजगार सहायिका को इस मामले मे शरीक करना चाहते है. ग्रामीणो ने कहा कि अधिकारी धोखे मे न रहे. यह कापा ग्राम पंचायत नही है. जहाँ ये अपने मकसद मे कामयाब हो गए. अगर ग्राम पंचायत चांदो मे मामले को लीपापोती किया गया तो समस्त ग्रामीण जनप्रतिनिधी से लेकर जनपद का घेराव करने से पिछे नही हटेंगे. इसका समपूर्ण जवाबदारी उच्च अधिकारियों का होगा।