
DNnews ब्यूरो !
दुर्ग ! DNnews- स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्ष के शुभ अवसर पर चाइल्डलाइन टीम के द्वारा दुर्गेश्वर मंदिर आदित्य नगर के पास के स्लम एरिया के बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को धुमधाम से मनाया. इसमें स्लम एरिया के लगभग 63 बच्चे उपस्थित थे. इन बच्चों के साथ झंडा फहराया गया और स्वतंत्रता प्राप्त करने में शहीद हुए हमारे देशभक्त शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जेल की सदस्य श्रीमती नीलू सिंह भी उपस्थित रही जिन्होंने बच्चों को कॉपी पेन बिस्किट चॉकलेट वितरित किए. इस शुभ अवसर पर चाइल्डलाइन टीम मेंबर श्रीमती सविता साहू के द्वारा बच्चों को चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही कोविड-19 से बचाव के तरीकों की को भी समझाया गया. इस शुभ अवसर पर मोहल्ले के अन्य लोग भी उपस्थित थे जिनके बीच स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर को सफलतापूर्वक मनाया गया.
