छग. छात्र क्रंति सेना ने छात्रवृत्ति हेतू आनलाइन की समय सीमा बढ़ाने की मांग !

DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews-छत्तीसगढ़ छात्र क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष श्री मनीष देवांगन ने छात्र,छात्राओ के हित के लिए शासन प्रशासन से मांग की है कि छ.ग.राज्य द्वारा संचालित समस्त शासकीय अर्ध शासकीय महविद्यालयो मे इन्जीनियरिंग कालेज,मेडिकल कालेज,नर्सिंग कालेज,पोली.कालेज आईटीआई मे अध्ययनरत S.T.,S.C. और O.B.C. विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति कोविड-19 के कारण 2020, 21,मे छात्रवृति (12 वी से उच्चतर ) के आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही C.G.P.M.S. पर ऑनलाइन की जा रही है. लेकिन S.T., S.C.एवं O.B.C.के द्वारा मांग किया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण बहुत से छात्र, छात्राओं के परिवार के लोगों को पाजिटिव तथा पटवारियो एवं उनके परिवार के लोगों को पाजिटिव हुआ था. जिसके कारण छात्रवृति आवेदन नही दे पा रहे हैं।
छात्र नेता मनीष देवांगन ने शासन प्रशासन से मांग की है कि परिस्थितियों को देखते हुए आनलाइन की तारीख को बढाई जाय ताकि पात्र छात्र छात्राओ को छात्रवृति का लाभ मिल सके,और उनकी पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके।