
रिपोर्ट सुरज लहरे छुरिया
छुरिया से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह जी भाटिया आज शाम को अपने निवास छुरिया के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छुरिया निवासी राजिंदर पाल सिंह भाटिया अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है बताया जा रहा है कि श्री भाटिया कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे श्री भाटिया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में माने जाते हैं वह भाजपा शासन काल के समय कई बड़े पदों पर रह चुके हैं श्री भाटिया भाजपा शासन में परिवहन मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं वहीं श्री भाटिया भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री भाटिया के इस कदम से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है भारतीय जनता पार्टी ने अपने बहुत बड़े कद्दावर नेता को खो दिया है।