
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- कुछ दिनों पहले ही भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के राज्य मंडल एवं आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्य बनाए हैं. जिसमें सुशील सन्नी अग्रवाल को राज्य भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष पद से नवाजा गया है , इसी क्रम में श्री अग्रवाल का आज राजनांदगांव दौरा रहा जिसमें उनका जगह-जगह कार्यकर्ता एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. बतादें कि राजनांदगांव टोल प्लाजा पारी नाला से होकर पोस्ट ऑफिस चौक कांग्रेस भवन तक जारी रहा. जहां श्री अग्रवाल का स्वागत टोल प्लाजा में वीरेंद्र चौहान ने किया, वही पारी नाला में युवक कांग्रेस ने श्री अग्रवाल की अगवानी की तथा स्वागत स्वरुप पटाखे फोड़े एवं फूल माला पहनाई.वही सन्नी अग्रवाल ने पारीनाला स्तिथ दरगाह में चादर चढ़ाई। इसके बाद पोस्ट ऑफिस चौक में युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया. एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर राजनांदगांव के प्रथम आगमन पर बधाई दी । वही श्री अग्रवाल ने स्वर्गीय शहीद उदय मुदलियार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके पश्चात सन्नी अग्रवाल कांग्रेस भवन पहुंचे जहां शहर अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा ने उनकी अगवानी की तथा शहर महिला अध्यक्ष रोशनी सिन्हा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
इस कार्यक्रम में दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, हनी अग्रवाल एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे। इसके पश्चात सुशील सन्नी अग्रवाल अपने विभाग श्रम विभाग पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली तथा श्रम विभाग मे मजदूरों के लिए बनाए जाने वाले भोजन को स्वयं खाकर उसकी गुणवत्ता जांची, तथा अधिकारियों को गुणवत्ता के विषय में आदेश दिया। एवं आगे के दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे डोंगरगढ़ गए जहां उन्होंने मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली मांगी.
