
DNnews ब्यूरो !
छुईखदान ! DNnews- यह कार्यशाला वरिष्ठ नागरिकों के लिए 19 जून को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया ,ज्ञात हो कि भारतीय रिजर्व बैंक इस सप्ताह को वरिष्ट नागरिक वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.
इस कार्यशाला में गांव के वरिष्ठ नागरिको को बीमा जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा,वरिष्ट नागरिक पेंसन ,ATM उपयोग,डिजिटल बैंकिंग,विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी ,अंगूठे के द्वारा पैसे निकासी,म्यूचुवल फंड में निवेश,बैकिंग लोकपाल के विषय में विस्तार से जानकारी दिया गया.
▶️पंचायत भवन में प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को जानकारी दिया गया
RBI रायपुर से RBI के अधिकारी अमितेश,,दिग्विजय राउत,लीड बैंक राजनांदगांव के अधिकारी अजय त्रिपाठी, ने जानकारी दिया। बिलासपुर से स्टेट डायरेक्टर वित्तीय साक्षरता परियोजना ,हितेश मिश्रा ने संचालन किया.
इस दौरान पंचायत में सुशील देवांगन,बबिता मेश्राम,श्रद्धा मिश्रा,ज्योति मेश्राम, छन्नू चंदेल ,मंजू चंद्राकर सभी कार्यशाला की व्यवस्था सम्हाले.
