छुरिया के अजजा कर्मचारियों ने विधानसभा रैली में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा !

suraj lahre chhuriya.
▶️ आरक्षण सहित तेरह सूत्रीय मांगो के समर्थन में बुलंद की आवाज संवैधानिक अधिकार के लिए लंबी लड़ाई लड़ने का किया आगाज
चिचोला ! DNnews – छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ब्लाक इकाई छुरिया के ब्लाक प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी दिनेश कुरेटी ने बताया कि संघ के प्रांतीय आव्हान पर संघ के ब्लाक अध्यक्ष खेलन सिंह ठाकुर एवं पांचो सेक्टर प्रभारियों के नेतृत्व में गाड़ी की व्यवस्था कर पांचो सेक्टर के अजजा कर्मचारी स्वयं के खर्च से विधान सभा रैली एवं सभा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर पदोन्नति में आरक्षण,बैकलाॅक पदों में भर्ती,आरक्षण नियम के विरूद्ध भर्ती एवं पदोन्नति पर रोक लगाने सहित तेरह सूत्रीय मांगो को लेकर जमकर प्रदर्शन किये एवं गगन भेदी नारे लगाये.
राजधानी रायपुर के विधानसभा रैली एवं सभा में प्रमुख रूप से संघ के ब्लाक अध्यक्ष खेलन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष द्वय कुंवर सिंह मंडावी एवं कलाराम फुलकुंवर ,संरक्षक हेमंत सलामें, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी दिनेश कुरेटी, कोषाध्यक्ष नाथूराम सूर्यवंशी,सचिव गिरधारी सहारे,संयुक्त सचिव राजेश मंडावी, मनोज रावटे, मूलचंद मंडावी, सेक्टर प्रभारी गण दिग्विजय नेताम, शेरसिंह परतेती, ओमप्रकाश नेटी,आर.आर.चन्द्रवंशी, मोहन कोमरे, रेखूराम भुआर्य, धननाथ मरकाम,विनोद मंडलोई, तुलाराम पन्द्रे, नरेन्द्र ठाकुर, भोपेन्द्र मंडलोई, राजेश नेताम,महेश पडोटी, नीलकंठ ध्रुवे,सविता उइके,अमृता सलामें, यामिनी रावटे,अन्नू कोर्राम,द्वारका मंडावी,सुरेश रावटे,शोभराय कार्ते, मन्नूलाल कंवर, झाड़ूराम ठाकुर, हरीराम चन्द्रवंशी, पंचराम पुजारी, तोमन आचले,नंदलाल केराम, रामकिशोर पंचारे,डोमेन्द्र जुड़ावन, लीलाधर नेटी,रामेश्वर नेताम, संजय कोर्राम, रेखलाल नेटी, शोभराज कोर्राम, बृजेश मंडावी, श्रवण चन्द्रवंशी आदि सहित अनुसूचित जनजाति वर्ग के सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।