

▶️ जनप्रतिनिधि क्यों है बाबू पर मेहरबान, क्षेत्र का जनता है परेशान
छुरिया ! DNnews- खुज्जी विधानसभा मे काफी वर्षों इंतजार के बाद एक जमीनी नेता जो किसान परिवार की बेटी भी है. उनसे बेहतर आम किसानों का दुखदर्द और कोई नही समझ सकता. क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का आरोप है कि एक लंबे अर्शे से सरकारी कार्यालय मे हो रहे लूट विषेश कर तहसील कार्यालय मे क्षेत्र के किसानों को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है उसके वजह से लोगों मे जमकर आक्रोश देखा जा रहा है. वहां पूरे तरीक़े से बाबू की मनमानी व उसका राज चल रहा है. बताते है कई उनके रवैये को लेकर क्षेत्र के लोग जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक तक शिकायत किया जा चुका है. मगर अब तक उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही न ही हटाने का हिम्मत जुटा पाए है.
वरिष्ठ लोगों का कहना है क्या बाबू का प्रभाव सत्ता सरकार से बढ़कर है. तभी तो कई बार शिकायत करने के बाद भी एक ही जवाब दिया जाता है कार्यालय मे बाबू की कमी है कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों का का कहना है जिस बाबू के वजह से सत्ता सरकार व जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहा है जो समझ से परे है. खबर है उक्त बाबू हाल ही मे सत्ता सरकार के विधायक के रिश्तेदार को नही बख्शा. उनके जमीन के नामंतरण के मामले मे आरोप है जब तक उक्त बाबू बिना चढ़ावा के काम नही किया. वर्तमान मे क्षेत्र मे उक्त बाबू व भ्रष्ट अफसरशाही के वजह से छुरिया जनपद हो या कृषि विभाग या महिला बालविकास हो या तहसील कार्यालय हर जगह मनमानी है क्षेत्र के लोगों का जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से मांग है ऐसे बाबू व अधिकारी तो आते जाते रहते है. मगर उन्हें क्षेत्र के लोगों के बीच रहना है तहसील कार्यालय के उक्त चर्चित बाबू जिनका आफिस के अंदर दबंगई से क्षेत्र के आम लोग व किसान परेशान है अतिशीघ्र अन्यत्र हटाने की कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।