
DNnews ब्यूरो !
बाजार अतरिया ! DNnews- स्थानीय बाजार अतरिया सहित आसपास के गांव मे प्रधानमंत्री आवास योजना दम तोडते हुए नजर आ रहे है. हालांकि प्रधानमंत्री ने कच्चे मकान मे रह रहे गरीब परिवारों को पक्का मकान देने का वादा किया था. लेकिन दो तीन सालों से प्रधानमंत्री आवास की सूची लटकी पड़ी है. वही कई लोगों का प्रधान मंत्री आवास बनाने का आदेश आया था. जहां क ई गरीब लोग अपने कच्चे घर को तोड़कर बनाना चालू किए लेकिन आज तक किश्त नही मिला . कर्जा कर आवास बनाने के लिए कच्चा घर तो तोड़ दिया लेकिन रहने के लिए घर नही होने के कारण भारी परेशानियों का काम करना पड़ रहा है.
▶️ अतरिया मे आज भी गरीबों को नही मिल पाया आशियाना
बाजार अतरिया निवासी गोरसा यादव बताते है कि इनके परिवार मे चार सदस्य रहते है. जहां एक ही कमरा है. एक ही कमरा मे चार सदस्यों का गुजर बसर करना भारी परेशानी होती है. वही बारिश के दिनो मे कच्चे घरों पर बारिश का पानी टपकता रहता है. जिस वजह परेशानी और भी बढ़ गई है. गोरसा बताते है कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अभी तक आवास का पता नही है. यही हाल बाजार अतरिया सहित आसपास के क्षेत्रों मे भी है. जहां गरीब परिवार आवास का आज भी इंतजार कर रहे है. सरकार गरीबों के प्रति ध्यान नही दे रही है.