

छुरिया ! DNnews – राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिंहा आज छुरिया दौरे पर रहे. जहां उन्होंने हाईस्कूल पहुंचकर नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया. मौके पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ व विभाग के अधिकारी एसडीएम डोगरगांव व जनपद पचायत छुरिया सीईओ प्रधान शाउमाशा, माध्यमिक के प्राचार्य खिलारी व शिक्षा विभाग के समस्त स्टाप मौजूद थे.
जिला कलेक्टर ने हाईस्कूल भवन का निरक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि नए शाला भवन बेहतर से बेहतर बने गुणवत्ता मे कोई समझौता नही होगा. शाला विकास समिति व स्थानीय पत्रकार व नगर के लोगों से विकास मे सहयोग करने कहा उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से आपके ही नगर का विकास होगा. मौके पर स्थानीय पत्रकार संजीव गुप्ता मनभावन ऊईके, रोमी खान, रोहित सिन्हा, मुज्जमिल खान, युनूस झड़ोदिया, शेखर अग्रवाल, वशीम मास्टर व अन्य लोग मौजूद रहे शाला आने के पूर्व तहसील कार्यालय व सामुदायिक केन्द्र छुरिया का भी निरीक्षण किया !
इधर जिला कलेक्टर ने छुरिया हाईस्कूल भवन के पुराने भवन मे लगे सामानो के गायब होने के शिकायत मिलने की बात कहते हुए उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि मामले का जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।