
Akil meman chhuriya.
आत्मानंद इंग्लिश स्कूल को माडल स्कूल बनाने का लक्ष्य
छुरिया ! DNnews – राजनांदगांव जिला मे बीते ढाई वर्ष मे जिला के ग्रामीण क्षेत्र मे शासन द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजना जहां बहुत धीमे गति से चल रहा था. जिस पर सत्ता सरकार के जनप्रतिनिधी गति दिलाने मे सफल नही रहे. चाहे शिक्षा हो जनपद हो या कृषि हर जगह अफसरशाही चरम सीमा पर पहुंच गया था. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे शासन प्रशासन के कार्यशैली के प्रति आक्रोश आ गया था वर्तमान मे आम चर्चा है नवनियुक्त कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जिला सीईओ चन्द्राकर के आते ही जिस तरीक़े से ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वयं पहुंच कर शासन के योजनाओं का मौके मे निरक्षण किया आम चर्चा का विषय है इसका अच्छा परिणाम लोगों को बहुत कम समय मे दिखने लगा है.
▶️आत्मानंद इंग्लिश स्कूल को माडल बनाने का लिया लक्ष्य
छत्तीसगढ़ शासन का माहत्वपूर्ण योजंना आत्मानंद इंग्लिश स्कूल हर ब्लाक मुख्यालय मे बनाने का लक्ष्य रखा है जहां गरीब बच्चे भी एक अच्छा उच्च स्तर का शिक्षा ले सके इसके लिए कलेक्टर जिला सीईओ हर ब्लाक छुरिया चौकी डोगरगांव मुख्यालय पहुंच कर अधिकारियो को समय सीमा के अंदर उच्च कोटि का शाला भवन के निर्माण के लिए अधिकारी व ठेकेदारों को निर्देशित कर रहे है.