
▶️ रक्तदान शिविर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू
▶️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 32 युवाओं ने रक्तदान कर मनाया
छुरिया ! DNnews- ग्राम खोराटोला (जोशीलमती) में सत्यम ब्लड ग्रुप एवं गणेश उत्सव समिति व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी । आयोजक समिति द्वारा अतिथियो को बैच एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया।युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि रक्तदान महादान जीवन दान हैं लोगों के जिंदगी नबचाने के लिए रक्तदान शिविर करने पर युवाओ को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।रक्तदान दाताओ को प्रशत्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा मंत्री हीरेन्द्र साहू ने अपने उद्बोधन में युवाओं को आगे आकर के इस तरह के कार्य करने के लिए उनकी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर,घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव, गैदाटोला थाना प्रभारी अमृतलाल साहू ,हिरेंद्र साहू पूर्व जनपद सदस्य, घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत केसाल,बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार,त्रिलोचन साहू,पूरन साहू,भगवान दास,गुलशन पटेल,मोनू गुप्ता समाज सेवी, चित्रांगन साहू ,नीलकंठ कोमरे शिक्षक,द्वारिका प्रसाद,दीपक वर्मा,मोहित साहू,तामेश साहू ,गीतेश्वर सोनवानी,आदर्श तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे। विशाल रक्त दान शिविर में इन युवाओं ने किया रक्तदान सोहेंद्र कुमार, कोमल दास साहू, संतोष चंद्रवंशी, लोचन सिंह धुर्वे, खिलेश्वर पोर्ते, कामता कोर्राम, जीतू साहू ,डीलेश्वर साहू, गोपी, रामदेव चंद्रवंशी, मोहनीश साहू, नरेश कुमार ,भिखेंद्र साहू, मुरली चंद्रवंशी ,हुमन साहू, नकुल साहू, रेख लाल, धर्मेंद्र साहू ,राकेश साहू, हेमदास साहू ,अखिलेश्वर पोर्ते ,कामती कोर्राम, र जुगल किशोर, देवेंद्र सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।
